संस्था फॉर्म

आपके सदस्य बनने से हमें एक आदमी मिलता है और 500 रुपए सदस्यता शुल्क के मिलते हैं जिससे एक तरफ हमारा हौसला बढ़ता तो दूसरी तरफ खर्चों के लिए पैसे मिल पाते है ताकि हम आपकी समस्याओं पर ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें.

सदस्यता शुल्क 500 रुपए सालाना है. आप चाहें तो हमारे कार्यालय आकर अपनी गाड़ी पर स्टीकर लगवा सकते हैं. हमारा कार्यालय I.T.O. के पास स्थित है जिसे आप इस वेबसाइट पर देख सकते हैं.

सभी वाहन चालकों और डिलीवरी एक्जीक्यूटिव का स्वागत है.

यदि आप इस मुहिम में भूमिका निभाना चाहते हैं या अन्य प्रकार से यूनियन से जुड़ना चाहते हैं तो हमसे ईमेल या फोन द्वारा संपर्क करें। हमारा ईमेल है [email protected] और फोन नंबर है 9911155555.